राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना का कहर, 12 दिनों में 12 मरीजों ने तोड़ा दम - Rajasthan latest news

पाली में कोरोना भयानक रूप ले रहा है. पिछले 12 दिनों में 12 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं शनिवार को 38 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.

Pali news  Pali latest news, COVID-19 in Pali
पाली में कोरोना से मौत

By

Published : Dec 13, 2020, 2:15 PM IST

पाली.जिले भर में कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है. पाली में पिछले 12 दिनों में 12 संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं पाली में बदल रहे मौसम के साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है.

शनिवार को जैतारण क्षेत्र के निमाज गांव में 32 साल के युवक की कोरोना के कारण जान चली गई है. 2 महीने पहले ही इसी मृतक के पिता की भी जान कोरोना संक्रमण के कारण जा चुकी है. pपाली में अब तक 172 लोगों की जान इस संक्रमण के चलते जा चुकी है. वहीं कई गंभीर मरीज अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.

पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से शनिवार देर शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 38 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो गई है. वहीं शनिवार को पाली में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. पाली में शनिवार को 728 सैंपल लगाए गए थे. जिनमें से 38 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें.पाली में बायोडीजल की अवैध बिक्री, रसद विभाग ने की कार्रवाई

पाली में अब तक मौत के आंकड़े की बात करें तो इस संक्रमण के चलते 172 लोगों की जान जा चुकी है. जिले में अब तक 11882 मरीज इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पाली जिले में वर्तमान में 244 केस एक्टिव चल रहे हैं. वही अस्पताल के सभी बेड पर गंभीर मरीज भी प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

पाली में बदल रहा मौसम भी इस कोरोना वायरस संक्रमण को तेजी से बढ़ाने में सहयोग कर रहा है. इधर, इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से आम जनता में कोविड-19 के नियमों की पालना करने की अपील भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details