पाली.बांद्रा टर्मिनल से चलकर जोधपुर आने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस आज तड़के 3:27 पर हादसे का शिकार (Suryanagari derailed in Rajasthan) हो गए. सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 3 डिब्बे पलट गए. घटना की सूचना पर रेलवे प्रशासनिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे में 26 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का जायजा लिया और सभी ट्रैक के जांच के निर्देश दिए.
हादसे (Bandra Jodhpur Express derailed) के बाद रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की. कुछ यात्रियों को ट्रेन से जोधपुर के लिए रवाना किया तो कुछ यात्रियों को बसों व अन्य संसाधनों से भेजा गया.
पढ़ें-सीकर में भीषण सड़क हादसा : पिकअप पहले बाइक फिर ट्रक से टकराई, 10 लोगों की मौत
हैदराबाद के 300 से अधिक विद्यार्थी थे सवार- ट्रेन में तेलंगाना हैदराबाद के स्काउट गाइड के करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राएं भी सवार थे, जो पाली में होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए आए थे. हालांकि, उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आई और उन्हें सुरक्षित जंबूरी स्थल पर पहुंचा दिया गया.
रेलमंत्री पहुंचे पाली, दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पाली पहुंचे और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि पटरी में टेक्निकल खामी की वजह से क्रैक होने का कारण हादसा हुआ है. उन्होंने सभी ट्रैक की जांच के भी निर्देश दिए. इस दौरान सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन के साथ ही डीआरएम गीतिका पांडेय, जीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 26 यात्री घायल हुए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पाली स्थित बांगड़ अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से बातचीत कर जानकारी ली. बांगड़ अस्पताल, पाली में 26 यात्रियों का उपचार चल रहा है. घायल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए 16 यात्रियों को 25-25 हजार रुपए और 1 गंभीर रूप से घायल यात्री को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है. रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं.
पढ़ें-Train Accident: कोच में 1 घंटे तक था धुआं ही धुआं, चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां