पाली. जिले में कोरोना संक्रमण और भी ज्यादा तेजी से फैलता जा रहा है. शनिवार सुबह पाली में जारी हुई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पाली शहर का एक पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है. इसी के साथ यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1178 के पार पहुंच गया है.
पाली में कोरोना की चपेट में आया पूरा परिवार इस रिपोर्ट के आने के बाद पाली के कई हिस्सों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. साथ ही जिले में प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग का आंकड़ा भी बढ़ा दिया गया है. जिला कलेक्टर द्वारा पाली में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें:कोटा में डिप्टी SP के ड्राइवर सहित 8 नए कोरोना केस, आंकड़ा 722 पहुंचा
बता दें कि पाली में शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में 21 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. पाली में अब तक 35791 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 32350 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यहां 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. पाली में 1027 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं और कोरोना के 139 के एक्टिव केस हैं. फिलहाल जिले में करीब 2209 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें:उदयपुर: पीटा एक्ट कार्रवाई में पकड़ी युवती कोरोना संक्रमित, 11 पुलिसकर्मी सेल्फ क्वॉरेंटाइन
राजस्थान में सामने आए 204 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजस्थान में शनिवार दोपहर तक 204 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, बीते 12 घंटों में 3 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 19256 हो गई है और कुल मौतों का आंकड़ा 443 हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 869602 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 15352 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आाई है और 15026 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 3461 एक्टिव केस हैं.