पाली.जिले में कोरोना संक्रमण में अपने पूरे जड़े गहरी कर दी है. पिछले 36 घंटों की बात करें तो अस्पताल में 10 मरीजों की सांसे टूट चुकी है. वहीं 1419 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हजारों की संख्या में आते मरीजों के कारण बांगड़ अस्पताल में अब मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे है. अस्पताल में भर्ती होने के लिए मरीजों की कतार हॉस्पिटल के बाहर साफ तौर पर देखने को मिल रही है. कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें तुरंत उपचार चाहिए. ऐसे में अस्पताल की ओपीडी के बाहर ही स्ट्रेचर पर लिटा कर ऑक्सीजन दी जा रही है. बांगड़ अस्पताल का यह भयानक नजारा पाली को लगातार दहशत में डाल रहा है.
पाली जिले के बांगड़ अस्पताल से सभी अस्पतालों की बात करें तो सभी जगह संक्रमण की स्थिति एक जैसी ही नजर आ रही है. लोग अपने सैंपल की जांच करवाने के लिए घंटों तक कतारों में खड़े रहकर इंतजार कर रहे हैं. इधर, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की भी वही स्थिति है.