राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना की दहशत...36 घण्टे में 10 मरीजों की टूटी सांस, 1419 मरीज आए सामने - राजस्थान में कोरोना अपडेट

पाली में भी कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है. जहां पिछले 36 घंटों में 10 मरीजों की सांसे टूट चुकी है. वहीं 1419 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

पाली में कोरोना के मामले बढ़े, Corona cases increased in Pali
पाली में कोरोना के मामले बढ़े

By

Published : Apr 27, 2021, 12:26 PM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमण में अपने पूरे जड़े गहरी कर दी है. पिछले 36 घंटों की बात करें तो अस्पताल में 10 मरीजों की सांसे टूट चुकी है. वहीं 1419 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हजारों की संख्या में आते मरीजों के कारण बांगड़ अस्पताल में अब मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे है. अस्पताल में भर्ती होने के लिए मरीजों की कतार हॉस्पिटल के बाहर साफ तौर पर देखने को मिल रही है. कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें तुरंत उपचार चाहिए. ऐसे में अस्पताल की ओपीडी के बाहर ही स्ट्रेचर पर लिटा कर ऑक्सीजन दी जा रही है. बांगड़ अस्पताल का यह भयानक नजारा पाली को लगातार दहशत में डाल रहा है.

पाली में कोरोना के मामले बढ़े

पाली जिले के बांगड़ अस्पताल से सभी अस्पतालों की बात करें तो सभी जगह संक्रमण की स्थिति एक जैसी ही नजर आ रही है. लोग अपने सैंपल की जांच करवाने के लिए घंटों तक कतारों में खड़े रहकर इंतजार कर रहे हैं. इधर, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की भी वही स्थिति है.

अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीज को ऑक्सीजन देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बावजूद कई. मरीज ऐसे भी हैं. जिन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है. इधर, प्रशासन की ओर से लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर पाली में आई आपदा में लोगों को किस प्रकार से राहत दी जाए इन मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत

पाली जिले में संक्रमण की बात करें तो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18,510 हो चुका है. पाली में वर्तमान स्थिति में 4,119 केस एक्टिव चल रहे हैं. जिले में रिकवरी रेट में भी 3.18% गिरावट आई है. अब पाली में मरीजों की रिकवरी रेट 77. 36% रह चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details