राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः तालाब में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव - Nagaur Police News

नागौर के रामसर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बुधवार को युवक के शव को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया जिस पर पुलिस ने फर्द दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया.

नागौर में तालाब में डूबने से युवक की मौत , Youth dies in drowning in pond in Nagaur
तालाब में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Dec 4, 2019, 6:49 PM IST

नागौर. जिले में जायल तहसील के रामसर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक का शव निकाला जा सका. बता दें कि पशुओं को पानी पिलाने आया युवक का पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया.

तालाब में डूबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम हुई इस घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के गांव और नागौर से गोताखोरों को बुलाया गया. देर रात तक काफी प्रयास करने के बावजूद भी युवक का शव नहीं मिला.

पढ़ें- चूरूः ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, घटना के बाद परिजनों ने जताया आक्रोश

वहीं, बुधवार सुबह एक बार फिर युवक के शव की तलाश के लिए अभियान चलाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार मृतक युवक रूपाराम जायल तहसील के तंवरा गांव का निवासी था और अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए रामसर तालाब पहुंचा था. वहीं, पैर फिसलने की वजह से वह तालाब में डूब गया. उधर, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. जिस पर पुलिस ने फर्द दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details