राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth dead body found in Nagaur: 72 घंटे से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजनों ने शव उठाने से किया मना - मोर्चरी के बाहर धरना

नागौर के कसनाऊ गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. इसे लेकर तीसरे दिन तक परिजनों का धरना जारी है. प्रशासन से बातचीत बेनतीजा रहने पर शव को नहीं उठाया गया है.

Youth dead body found in Nagaur, his family protest alleging murder
Youth dead body found in Nagaur: 72 घंटे से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजनों ने शव उठाने से किया मना

By

Published : Mar 24, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:27 PM IST

युवक की हत्या की आशंका के चलते 72 से नहीं उठाया परिजनों ने शव

नागौर.जिले के कसनाऊ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने के मामले में लगातार तीसरे दिन धरना जारी है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. परिवार के साथ-साथ विभिन्न संगठन पर जायल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.

दरअसल नागौर जिले के कसनाऊ गांव में 22 मार्च को 28 साल के श्यामाराम पुत्र मंगलाराम का शव खेत में बने होद के पास मिला था. शव मिलने की सूचना पर जायल और बड़ी खाटू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जायल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद श्यामाराम की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए. परिजनों ने आरोप है कि श्यामाराम की हत्या की गई है. मृतक के शरीर व गले पर कुछ निशान भी मिले हैं. इसीके चलते परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मामले में लगातार तीसरे दिन समझाइश की जा रही है. जायल के डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश कर रहे हैं.

पढ़ें:Woman suspicious death: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुरानी रंजिश या लेनदेन चलते हत्या की आशंका: मृतक श्यामाराम के शरीर व गले पर कुछ निशान भी मिले हैं. जिसके आधार पर परिजनों को हत्या की आशंका है. परिजनों को संदेह हैं कि लेनदेन या पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. परिजनों को शक है कि गंभीर मारपीट से हत्या हुई है और फिर शव को होद के पास डाला गया है. मामले में मृतक से किसी से पुरानी रंजिश व लेन-देन के एंगल को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. दूसरी तरफ परिजन तीसरे दिन भी धरने पर बैठे हैं.

पढ़ें:जयपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पत्नी बैग लेकर फरार

72 घंटे से नहीं निकला हल:श्यामलाल मेघवाल का शव मिलने के मामले में तीसरे दिन शुक्रवार को परिजनों के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का मोर्चरी के बाहर धरना जारी रहा. प्रकरण में 72 घंटे बाद भी वार्ता बेनतीजा रही. प्रशासन ने परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने के लिए टीम का गठन किया गया है. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर प्रकरण की जांच में जुटी है. धरना स्थल पर आरएलपी के अनिल बारूपाल, बुधाराम गर्वा सहित समाज के नागरिक मौजूद हैं.

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details