राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने और टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

नागौर युवा कांग्रेस की बैठक गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई. जिसमें कोरोना संकट के कारण परेशान गरीब तबके को राहत दिलवाने और सरकारी सहयोग दिलवाने की रूप रेखा तय की गई. इसके साथ ही टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी बैठक में तय की गई.

nagaur yuva congres,  नागौर युवा कांग्रेस,  nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news
युवा कांग्रेस की बैठक

By

Published : Jul 9, 2020, 8:41 PM IST

नागौर.कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी पर विरोध जताने और टिड्डी हमले की घटनाओं को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है. गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक में इस आंदोलन की रणनीति तय करने पर चर्चा हुई.

इस बैठक में तय किया गया कि कोरोना संकट से प्रभावित हुए कमजोर तबके को सरकारी सहायता दिलाने के लिए अभियान चलाने और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचने की भी रूपरेखा तय की गई. इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने और टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए भी आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंःमानवीय मूल्यों के आत्मसात से ही पैदा होगा आत्मविश्वासः राज्यपाल मिश्र

युवा कांग्रेस की बैठक प्रदेश महासचिव बलवीर सिंह, जिला प्रभारी जितेंद्र कस्वां और जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा की मौजूदगी में हुई. इसमें जिला कार्यकारिणी और विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रो में संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार कर इन दोनों अभियानों को मजबूती के साथ शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details