राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार - युवती से रेप का प्रयास

डीडवाना में बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की हत्या
बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 5:32 PM IST

बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की पीट-पीटकर हत्या.

डीडवाना. जिले के मकराना थाना क्षेत्र में बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने युवती के भाई की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि मकराना में युवक की हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था. मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने तीन लोगों को डिटेन किया और प्रथम अनुसंधान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. फिलहाल अनुसंधान जारी है. कुछ और लोगों को भी डिटेन किया है. जल्द ही मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें. स्पा सेंटर पर फायरिंग कर युवती के अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मामला गत 5 जनवरी का है. मृतक की बहन ने मकराना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने बताया था कि 5 जनवरी को वह अपने घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते पर घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके चिल्लाने पर पड़ोस का एक युवक भाग कर आया, जिसने युवती के भाई को मौके पर बुलाया. आरोपियों ने उसके भाइयों पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया और पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बाद में सभी आरोपी युवक को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई, जिसने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details