कुचामनसिटी.कुचामन क्षेत्र में करीब एक साल पहले हुई हत्या के मामले में कुचामन कोर्ट ने आरोपी युवक को बरी कर दिया. युवक को एक साल तक जेल में रहना पड़ा. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए माना कि आरोपी रामफल के वारदात में शामिल होने का कोई भी सबूत अभियोजन पक्ष के पास नहीं है. अभियोजन पक्ष उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद कुचामन कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुन्दर लाल खरोल ने उसे बरी कर दिया.
आरोपी रामफल के खिलाफ नहीं था कोई सबूत: कोर्ट ने कहा कि आरोपी की उपस्थिति एवं अपराध में संलिप्तता को दर्शाने के लिए कोई स्वतंत्र साक्षी नहीं था और न ही कोई सबूत था. वर्ष 2022 के 26 अप्रैल को कुचामन क्षेत्र के कंजर बस्ती में एक महिला संतोष की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के इस मामले में महिला के पति रामफल को आरोपी मानकर गिरफ्तार किया था.
पढ़ें:जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा
आरोपी रामफल के पास नहीं थे मुकदमा लड़ने के पैसे:बेगुनाह रामफल की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से उसके पास मुकदमा लड़ने तक के लिए पैसे नहीं थे. जिस कारण विधिक सहायता के जरिए पैनल अधिवक्ता रमेश चौधरी, अधिवक्ता सुधीर कौशिक ने आरोपी रामफल की निशुल्क पैरवी की थी.