मकराना (नागौर).क्षेत्र में खान में गिरने से एक खनन श्रमिक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पदमाराम पहाड़ कुएं कोला डूंगरी खनन क्षेत्र की खान संख्या 01 में काम करता था. प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार को खान पर काम करने गया. शाम को करीब पांच बजे खान से निकलते समय रस्सा टूट गया और वह खान के भीतर ही गिर गया. श्रमिक के खान में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खान में गिरने से श्रमिक की मौत साथी मजदूरों ने उसके शव को बाहर निकाला और उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां शाम होने पर अंधेरा होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. वहीं घटना की जानकारी मकराना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद थाना अधिकारी रोशनलाल सावरिया देर शाम अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
घटनास्थल मकराना थाना में नहीं होने के कारण मकराना पुलिस ने परबतसर पुलिस को सूचित किया. सूचना के आधार पर परबतसर पुलिस थाना अधिकारी जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
पढ़ें-केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम
वहीं बुधवार सुबह परबतसर पुलिस थाना के एएसआई जगदीश प्रसाद मीणा मय जाब्ता मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक के पुत्र गुलाबचंद ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पिता खान पर मजदूरी करने गए थे. जहां अंदर गिरने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
लोक गीतों के माध्यम से आमजन को कोरोना के प्रति मिली जागरूकता
मकराना नगर परिषद की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार शहर वासियों को जागृत किए जाने का कार्य किया जा रहा है. कहीं पर नगर परिषद की ओर से हाईपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है, तो कहीं पर नगर परिषद के पार्षद द्वारा सभापति समरीन भाटी और उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी के सानिध्य में मास्क का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में बुधवार को नगर परिषद द्वारा लोक कलाकारों के माध्यम से नाटकों का मंचन करवाया जाकर शहर वासियों को कोरोना के घातक परिणामों के बारे में जानकारी दी गई.