राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर शहर में गहराया पानी का संकट, पानी की समस्याओं को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर - नागौर में पानी को लेकर रोड किया जाम

नागौर शहर में पानी का संकट गहरा गया है. महिलाएं पानी की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर आई. नागौर शहर के किले की ढाल में महिलाओं ने रास्ता जाम कर दिया.

Nagaur news, नागौर में पानी को लेकर रोड किया जाम
नागौर में पानी को लेकर रोड किया जाम

By

Published : Apr 13, 2021, 2:10 PM IST

नागौर. गर्मी में तेजी के साथ नागौर शहर में पीने के पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहरी क्षेत्र मे नहर बंदी के चलते अब आपूर्ति महंगे दामों पर पानी के टैंकरों पर निर्भर हो गई है. नागौर शहर के पठानों का बास कीले की ढाल इलाके की महिलाओं ने गांधी चौक के मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

नागौर में पानी को लेकर रोड किया जाम

प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस जलदाय विभाग और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और नगर परिषद के उपसभापति सदाकत अली और जलदाय विभाग से जुड़े माणक राम भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं से समझाइश की. नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के जरिए बताया कि पठानों के बास इलाके में पानी की समस्या के चलते कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें.महाराणा प्रताप को लेकर भाजपा फिर विवादों में, इस बार नेता प्रतिपक्ष का Video Viral

महिलाओं ने बताया की गांधी चौक स्थित पानी की टंकी से पिछले एक सप्ताह से पानी नही आ रहा है. अमृत योजना के लिए बिछाई पानी की पाईप लाईन में पानी नही आ रहा है, जो कि अमृत योजना में नहर का पानी की लाइन जोड़ी गई थी मगर लिकेज और अवैध जल कनेक्शन के चलते उनके मोहल्ले तक नहर का पानी लंबे समय से नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें.जयपुर में रंगदारी देने से इंकार करने पर फायरिंग, बदमाशों ने पुलिस के सामने फोन कर गेस्ट हाउस संचालक को दी धमकी

उक्त लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ दिया जाए तो समस्या का निस्तारण हो सकता है. पठानो के बास की रहने वाली आकोशित महिलाओं ने उप सभापति नगर परिषद सदाकत अली को बताया कि पीने के पानी के लिए महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने को मजबूर है. ऐसे में लोगों को जलसंकट से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

नागौर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नागौर जिले के गोटन थाना इलाके मे नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मामले से जुड़े नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है, उसको लेकर जांच जारी है. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया गया. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को नागौर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व नाबालिग के परिजनों ने गोटन थाना में मामला दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को तीन जनों ने गाड़ी में ले जाकर सुनसान स्थान पर दुष्कर्म किया. परिजनों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को मेडता रोड से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details