कुचामनसिटी. शहर के निकटवर्ती ग्राम खारड़ा कलां की महिलाओं ने गोविंदी बीसलपुर पंप हाउस पर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पानी की सप्लाई बंद करवा दी. महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी पानी की समस्या का हल नहीं हो जाता, वे बीसलपुर पंप हाउस पर ही धरने पर बैठे रहेंगे.
महिलाओं का विरोध देखकर नावां जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे. जलदाय विभाग के अधिकारी ने पानी की समस्या के समाधान को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिस पर महिलाएं भड़क गई. महिलाओं ने कहा कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक हम बीसलपुर पंप हाउस पर ही बैठे रहेंगे. खारड़ा कलां निवासी रामूराम ने बताया कि हमारे गांव में करीब 2 साल से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है. जिससे हमारे गांव में पानी की समस्या बनी हुई है.