राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : इलाज के बहाने तांत्रिक 2 साल तक करता रहा विवाहिता का देह शोषण, मामला दर्ज - Nagaur latest news

नागौर के जायल में एक तांत्रिक दो साल तक इलाज के बहाने महिला का बलात्कार करता रहा. आरोप है कि पति के साथ घर आए तांत्रिक ने पहले महिला को नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया, इसके बाद दो साल तक वह उसका देह शोषण करता रहा. जायल थाने मे मामला दर्ज कराया गया है.

इलाज के बहाने रेप

By

Published : Apr 25, 2021, 6:41 PM IST

नागौर. झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज करने पति के साथ घर आए तांत्रिक ने महिला को नशीला पेय पदार्थ पिला बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद तांत्रिक पिछले 2 साल तक उसका देह शोषण करता रहा. अब महिला ने शनिवार को जिले के जायल पुलिस थाने में पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.

तांत्रिक ने इलाज के बहाने किया रेप

जायल के नोखा जोधा निवासी 35 वर्षीय महिला ने पति के संग जायल थाने में लिखित मे रिपोर्ट पेश कर बताया है कि दो साल पहले उसकी बिमारी के इलाज के लिए जोधियासी निवासी तांत्रिक मनफूल उसके घर आया था. इस दौरान उसने इलाज के बहाने झाड़-फूंक के बाद उसे कोई नशीला पेय पिलाया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई.

पढ़ें- देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक

जब उसे होश आया तो पता चला कि तांत्रिक मनफूल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी तांत्रिक इलाज के बहाने कभी अहमदाबाद ले जाकर तो कभी नागौर स्थित होटल में ले जाकर दो सालों तक उसका देहशोषण करता रहा. महिला की शिकायत पर जायल SHO खेमाराम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के 161 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details