नागौर. जिले के फकीरों का चौक में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. बता दें कि महिला एक बच्चे के साथ अपने पति से अलग रह रही थी. सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.
जानकारी के अनुसार श्रीबालाजी थाना इलाके के छीला निवासी सुशीला शादीशुदा थी लेकिन उसका अपने पति से विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह नागौर में किराए के घर में रह रही थी. जहां मकान की मालकिन भी इसी घर में रहती है. मंगलवार को वह किसी काम से बाहर गई थी. जब वापस लौटी तो सुशीला का पांच साल का बेटा बाहर बैठा था. जब मकान मालकिन अंदर गई तो देखा कि सुशीला फंदे से लटकी थी. जिसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों को दी.