डीडवाना ( नागौर). जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुरा में एक विवाहिता ने प्रेमी व पिता के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार (Wife murdered husband along with lover and father ) दिया. आरोपी हत्या को आत्महत्या की शक्ल देना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस की जांच में सब साफ हो गया. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के करीब 14 दिन बाद पुलिस को गुत्थी सुलझाने में सफल रही. पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक महेंद्र बनबागरियां की मां डाकीपुरा गांव निवासी मंगनी पत्नी रतनाराम बनबागरिया ने 29 मई को पुलिस थाना मौलासर में आरोपियों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दी थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच आरंभ की और आरोपियों तक पहुंची. हत्या में शामिल अन्य लोगों की अभी तलाश की जा रही है. इधर मृतक की पत्नी व ससुर को पुलिस ने डीडवाना न्यायालय में पेश किया. जहां से ससुर नेहरू को डीड़वाना और मृतक की पत्नी को महिला जेल नागौर भेज दिया गया.
हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देना चाह रहे आरोपी: पुलिस के अनुसार पति महेंद्र की हत्या करने के बाद पत्नी बिमला व उसके अन्य साथी हत्या को आत्महत्या का रूप देना चा रहे थे. हत्या करने से पहले महेंद्र को उसकी पत्नी बिमला रसीदपुरा के एक शराब ठेके पर ले गई. वहां से शराब खरीदकर वे पास स्थित एक तालाब में चले गए. जहां पति महेंद्र के साथ बैठकर उसने बियर पी. जब महेंद्र को शराब का नशा होने लगा तो विवाहिता ने अपने पूर्व के प्रेमी भाणु तथा पिता नेहरू उर्फ नरिया को ठेके के पास तालाब में बुला लिया और महेंद्र का गला घोंटकर हत्या कर दी. जबकि हत्या के बाद बताया गया कि महेंद्र ने पेड़ पर लटकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस शुरू से ही इस मौत को संदिग्ध मान रही थी. बाद में मृतक महेंद्र के परिजनों ने भी मौत पर संदेह जताया और पुलिस में कुछ संदिग्ध लोगों के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दी गई. जब पुलिस ने मृतक की पत्नी और ससुर को थाने लाकर कई दिनों तक लगातार अलग-अलग एंगल से पूछताछ की तो वे टूट गए और पुलिस को हत्या के संबंध में पूरी सच उगल दी.