नागौर.जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले एक सप्ताह से जिले में कहीं ना कहीं बारिश हो रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, बुधवार सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में बादल छाए रहे. दोपहर बाद जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई.
नागौर में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश करीब एक सप्ताह से जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी बारिश, कभी ओले और कभी तूफानी हवा के साथ बारिश हो रही है. पिछले दिनों जायल इलाके के गांवों में तूफानी हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीणों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं मवेशी भी घायल हुए थे.
पढ़ेंःनहीं रहा जयपुर का लाडला, पड़ोसियों ने बताई इरफान से जुड़ी कुछ खास बातें
बता दें कि मौसम के लगातार बदलते मिजाज, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के इस दौर से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि खेतों में खड़ी या काटकर रखी फसल को इस बेमौसम बारिश से ज्यादा नुकसान हो रहा है.
आमतौर पर इस समय तक किसान फसल काटकर अनाज निकाल लेते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मजदूर और अन्य संसाधन नहीं मिल पाए थे. ऐसे में खेतों में खड़ी फसल की कटाई में देरी हुई और अब बेमौसम बारिश से खड़ी फसल या खेतों में काटकर रखी फसल को नुकसान का अंदेशा सता रहा है.