राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: मकराना में जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, नियमित पानी सप्लाई करने की मांग - rajasthan news

मकराना के वार्ड-14 में नियमित पानी की सप्लाई नहीं देने से गुस्साए वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन से दो घंटे तक बाईपास मार्बल मंडी मार्ग पर जाम लगा रहा.

protest in Makrana, नागौर न्यूज
मकराना में प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2020, 2:28 PM IST

मकराना (नागौर). मकराना नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान शहर के प्रमुख बाईपास मार्बल मंडी मार्ग पर दो घंटों तक जाम लगा रहा. वार्डवासियों ने जलदाय विभाग से वार्ड-14 में नियमित पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है.

मकराना में प्रदर्शन

मकराना नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 के लोगों ने बुधवार को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया. वार्डवासियों का आरोप है कि उक्त वार्ड में कई दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही है. वहीं प्रदर्शन के कारण बाइपास मार्ग पर कई भारी वाहन फंस गए. साथ ही कई वाहन ऐसे भी थे, जिन पर मार्बल लदा हुआ था. जिसके बाद प्रदर्शन की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के बाद मकराना थाना के एएसआई मुमताज खान मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस के प्रभारी नवाब खान भी मौके पर पहुंचे. इन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं से समझाइश करने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास असफल रहे.

यह भी पढ़ें.कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए नागौर में प्रदर्शनी का आगाज

इसके साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई. जिसके बाद जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार चारण मौके पर जैसे ही पहुंचे और वहां पर उपस्थित महिलाओं सहित अन्य जनों ने उन्हें घेर लिया. प्रदर्शन करनेवाले लोग अभियंता से वार्ड में पानी सप्लाई नियमित रूप से करवाए जाने की मांग करने लगे. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जबकि विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए कई बार आग्रह भी किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें.पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मंहगाई के इस दौर में पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से करवानी पड़ रही है. जिसकी वजह से उनका मासिक बजट भी गड़बड़ाने लगा है. वहीं जलदाय विभाग ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया की यहां पर पेयजल सप्लाई शीघ्र ही दुरूस्त की जाएगी. साथ ही गुरुवार को यहां पर सप्लाई की जांच का कार्य किया जाएगा. जिसके बाद विरोध करने वालों ने जाम खोला और यातायात व्यवस्था फिर से बहाल हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details