राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना में सामुदायिक भवन के लिए वार्डवासियों ने दी जमीन... - पूर्व विधायक जाकिर हुसैन

नागौर के मकराना में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने शुक्रवार को पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की मौजूदगी में अल्पसंख्यक जिला अधिकारी राजेश कालवा को जमीन के दस्तावेज सुपुर्द किए.

nagore news, etv bharat hindi news
भवन के निर्माण के लिए वार्डवासियों ने दी जमीन

By

Published : Aug 28, 2020, 3:38 PM IST

मकराना (नागौर). मकराना नगर परिषद के वार्ड संख्या 32 में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने विभाग को जमीन के दस्तावेज पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की मौजूदगी में अल्पसंख्यक जिला अधिकारी राजेश कालवा को सुपुर्द कर दिये है.

दस्तावेज सुपूर्द किये जाने के साथ ही अल्पसंख्यक विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. वहीं, इस वार्ड में सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर सरकार ने करीब 1.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. मकराना नगर परिषद क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनाने को लेकर अल्पसंख्यक विभाग के पास भूमि नहीं थी. जिसके चलते स्थानीय लोगों के द्वारा भूमि की खरीदकर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए अल्पसंख्यक विभाग को भूमि के दस्तावेज सुपुर्द किये गये.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर: नेतेवला में सरकारी भूमि पर DTO ऑफिस खोलने की मांग

जमीन के दस्तावेज प्राप्त करने के साथ ही विभागीय अधिकारी ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जल्दी कार्य प्रारंभ करवाये जाने का भरोसा दिलाया. इस सामुदायिक भवन पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आएगी. वार्डवासियों ने मांग की है कि यहां पर एक सामुदायिक भवन बनाया जाए. स्थानीय लोगों की मांग को पूर्व विधायक गैसावत ने सरकार के समक्ष रखते हुए इसे पूरा करने का आग्रह किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details