नागौर.जिले में आम जनता और कोविड मरीजों की समस्याओं के निवारण हेतु राजकीय जेएलएन अस्पताल में वाॅर रूम की शुरूआत की गई है. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को जेएलएन अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
वहीं इस दौरान जेएलएन अस्पताल में नव स्थापित वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता, रेमडेसिविर इंजेक्शन, प्लांट में लगने वाले सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा व्यवस्था संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
वहीं, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बैठक के दौरान बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रोगियों और होम आइसोलेशन वाले कोरोना पीडित मरीजों की समस्या निवारण हेतु वाॅर रूम की स्थापना कर दी गई है, जो 24 घंटे सातो दिन कार्य करेगा. इसके साथ ही वाॅर रूम के मोबाइल नम्बर 9664053478 है इसके अतिरिक्त तीन डाॅक्टरों की टीम भी दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक अपनी सेवाएं देगे, जिसमें डाॅ. राजेन्द्र बेडा मो. न. 6375767208, डाॅ. अशोक झाड़वाल मो. न. 9664034276 और डाॅ. लूणाराम डिडेल मो. न. 6375723325 पर आमजन सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए फोन पर ही परामर्श ले सकते है.
यह भी पढ़ें:COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स