नागौर.जिले के डीडवाना में नगरपालिका निकाय चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
डीडवाना के 40 वार्ड में 40903 मतदाता देंगे वोट बता दें कि डीडवाना में 40 वार्डों में बनाए गए 40 बूथों पर महिलाएं और पुरुष उत्साह के साथ मतदान कर रहे है. हालांकि वार्ड नंबर 20 में ईवीएम में खराबी के कारण करीब आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ. ईवीएम बदलने के बाद यहां सुचारू तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: नागौर के मकराना नगर परिषद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी वोटिंगम
हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पर्यवेक्षक सभी बूथों का लगातार निरीक्षण कर रहे है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए डीडवाना में चार एसडीएम और चार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही स्काउट्स और एनसीसी के कैडेट्स भी बूथों पर मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सहायता के लिए तैनात किए गए है.
बता दें कि डीडवाना में 20 बूथ संवेदनशील है. जहां पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. डीडवाना में सुबह 10 बजे तक 26 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं कुल 40 वार्ड में 40 हजार 903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पर्यवेक्षक राजपाल यादव का कहना है कि प्रत्याशी बूथ पर जाकर निरीक्षण कर सकते है, लेकिन वहां रुककर वोट नहीं मांग सकते है.