नागौर. जिले में 88 ग्राम पंचायतों के लिए कुचामन पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायत और मकराना पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों, खींवसर पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायत और डीडवाना पंचायत समिति में मतदान जारी है. कुचामन पंचायत समिति में 115 मतदान केंद्रों पर एक लाख 26 हजार 445 मतदाता है.
मकराना पंचायत समिति में 146 मतदान केंद्रों पर एक लाख 22 हजार 073 मतदाता है. खींवसर पंचायत समिति में 139 मतदान केंद्रों पर एक लाख 27 हजार 226 मतदाता है. डीडवाना पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों में 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन दोनों ग्राम पंचायतों में 7800 कुल मतदाता हैं. इस बार गांव की सरकार का चयन के लिए अपना मतदान कर रहे हैं.