नागौर.पंचायतीराज व्यवस्था के तहत नागौर जिले की 135 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.
वहीं जिलेभर में तेज सर्दी के बावजूद गांवों की सरकार चुनने के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नागौर पंचायत समिति की गोगेलाव, सिंगड़, बारानी और धुंधवालों की ढाणी में मतदान बूथ पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं अत्यधिक उत्साह से भरे युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान बूथ पर पहुंचे हैं.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़