राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मतदाता शुक्रवार को चुनेंगे अपनी सरकार, कामगारों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश - चुनेंगे अपनी सरकार

नागौर में 135 ग्राम पंचायतों की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को होगा. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सवैतनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

नागौर पंचायतीराज चुनाव, मिलेगा सवैतनिक अवकाश, मतदाता शुक्रवार को चुनेंगे, rajasthan news, nagaur news
चुनेंगे अपनी सरकार

By

Published : Jan 16, 2020, 8:00 PM IST

नागौर. देशभर में पंचायतीराज व्यवस्था लागू होने की घोषणा का गवाह बने नागौर के गांवों में रहने वाले लोगों में अपनी सरकार का चुनाव करने के लिए जबरदस्त उत्साह है. जिले की 135 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच चुनने के लिए मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदाता शुक्रवार को चुनेंगे अपनी सरकार

सभी मतदाता अपने अमूल्य वोट का प्रयोग कर सके इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम, कारोबार या व्यवसाय में कार्यरत हर कामगार को भी मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश का लाभ मिलेगा. वहीं आकस्मिक कामगार को भी इसका लाभ देने के आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंः शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल

जानकारी के अनुसार मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को गुरुवार को संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही सभी मतदान पार्टियों ने संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचकर जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दे दी है. वहीं मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ पर भी सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details