नागौर. देशभर में पंचायतीराज व्यवस्था लागू होने की घोषणा का गवाह बने नागौर के गांवों में रहने वाले लोगों में अपनी सरकार का चुनाव करने के लिए जबरदस्त उत्साह है. जिले की 135 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच चुनने के लिए मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सभी मतदाता अपने अमूल्य वोट का प्रयोग कर सके इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम, कारोबार या व्यवसाय में कार्यरत हर कामगार को भी मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश का लाभ मिलेगा. वहीं आकस्मिक कामगार को भी इसका लाभ देने के आदेश जारी किए गए हैं.