राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः विवेकानंद मॉडल स्कूल की छात्राओं का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन, परिजनों ने जताई खुशी - 65वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

नागौर जिले की विवेकानंद स्कूल की 15 छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर खुशी की लहर है. अब सभी छात्राएं आंध्र प्रदेश में होने वाली 65वें राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिनिधि करेगी.

nagore news, rajasthan news, Softball tournament
छात्राओं का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन

By

Published : Jan 24, 2020, 2:48 PM IST

नागौर. जिले में बेटियां जन प्रतिनिधि और सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों के तौर पर उभर कर सामने आ रही है. दरअसल, शहर की विवेकानंद मॉडल स्कूल की 15 छात्राओं का 65वें राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय ,परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. छात्रा मनीषा बागड़ा, पूजा, मंजू कस्वा, अनु जांगिड़, निकिता कवर सहित 15 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान सॉफ्टबॉल टीम में प्रतिनिधित्व करेंगी.

छात्राओं का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन

यह राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खेल कूद प्रतियोगिता कड़प्पा, आंध्र प्रदेश में 27 जनवरी से आयोजित होगी. टीम के सभी खिलाड़ियों को नागौर रेलवे स्टेशन से विदाई दी गई. नागौर विवेकानंद मॉडल स्कूल की छात्राएं पहले भी कई खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं.

पढ़ेंःचूरू के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट सोनू कुमार सम्मानित, सांसद भी रहे मौजूद

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति के बाद पिछले 3 सालों में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राजस्थान टीम में प्रवेश मिल चुका है. अब सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बालिकाओं का चयन होने पर परिजनों ने शुभकामनाएं दीं. 27 जनवरी को आंध्रप्रदेश में सीबीएससी टीम का मैच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details