नागौर. विधानसभा में तेजा गायन और 68 साल की उम्र में पुश अप कर चर्चा में रहने वाले मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया एक बार फिर चर्चाओं में (Viral Video of Ruparam Murawatiya) हैं. इस बार मकराना विधानसभा क्षेत्र में गांवों का दौरा करने के दौरान बिल्लु गांव से लौटते समय खेत में ट्रैक्टर से कृषि कार्य होते देख विधायक मुरावतिया से रहा नहीं गया और ट्रैक्टर रुकवाकर उसपर जा बैठे. इसके बाद उन्होंने खेत की जुताई (MLA Murawatiya drives tractor in fields) की.
बता दें, मुरावतिया किसान परिवार से आते हैं और खेती किसानी का भी अच्छा ज्ञान रखते हैं. मुरावतिया ने बताया कि आज जीवन में पहली बार ट्रैक्टर से भारत मां को सींचने का सौभाग्य मिला. बचपन में ऊंट और बैलों से पिताजी के साथ खूब खेती किया करते थे. अब कृषि का हर कार्य अत्याधुनिक तकनीक से होने लग गया है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत हो रही है. उन्होंने कहा कि यह आज की जरूरत भी है. मुरावतिया के सोशल मीडिया पेज पर यह लाइव वीडियो उनके सहायक ने पोस्ट किया था. विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल (Viral Video of Ruparam Murawatiya) हो रहा है.
पढ़ें- गजब की फिटनेस: 68 की उम्र में इस MLA ने नौजवानों को दी मात, एक मिनट में लगाए 28 Push Ups