राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों ने बिजली चोरी को लेकर की कार्रवाई, जब्त किए 7 ट्रांसफार्मर - अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह

नागौर में शनिवार को फिर अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों ने कार्रवाई की. इस दौरान चोरी करने के मामले में 7 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए. साथ ही 61 लाख का राजस्व भी वसूला गया.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, nagore latest news
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 28, 2019, 11:38 PM IST

नागौर.शनिवार को फिर अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों ने कार्रवाई कर बिजली चोरी पकड़ी. पिछले कई दिनों से बिजली चोरी के मामले को लेकर लगातार सतर्कता टीमों की कार्रवाई जारी है. शनिवार की कार्रवाई में टीम सात अवैध ट्रांसफार्मर जब्त करते हुए 61 लाख का राजस्व वसूला.

बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सर्तकता अभियान के तहत नागौर जिले भर में 7 कृषि उपभोक्ताओं के पास से अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए है. वहीं, मूंडवा और खिंवसर इलाकों में अवैध ट्रांसफॉर्मर से बिजली चोरी के लिए उपयोग करते समय जब्त किया गया. ं

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जिले के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में नागौर सर्किल में 2 हजार से अधिक विद्युत कनेक्शनों की जांच करवाई गई. इस दौरान कई बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए. इसमें चार करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया है.

बता दें कि अब तक150 ट्रांसफार्मर को कार्रवाई के दौरान जब्त किया जा चुका है. शनिवार को नागौर में 277 जगह पर टीमों ने विद्युत चोरी के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की और आने वाले वक्त में कार्रवाई जारी रहेगी. VCR के भरने के बाद जुर्माने के पैसे जमा नहीं कराने पर बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ें : नागौर पुलिस की बड़ी सफलता, तेल के 1700 टिन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह के साथ सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता ने नागौर जिले में विद्युत कनेक्शनों का एक साथ निरीक्षण किया. इस दौरान नलकूप पर अवैध रूप से ट्रांसफॉर्मर लगाते हुए बिजली चोरी करने के मामले में 7 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details