नागौर. जिले में विद्युत विभाग की सतर्कता दिखाते हुए विजिलेंस की टीम ने एक साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 907 जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ते हुए करीब 2 करोड 8 लाख का जुर्माना लगाया है.
वहीं 9 अवैध ट्रांसफार्मर को भी जब्त कर लिया है. बता दें कि अजमेर डिस्कॉम के नागौर सर्किल की सतर्कता जांच टीम ने सघन जांच के दौरान खिवसर और मुंडवा क्षेत्र में कई गांव में एक साथ कार्रवाई करते हुए विद्युत चोरी चोरों को पकड़ा है साथ ही जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई की है. इस दौरान अधीक्षण अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहायक, अभियंता की 33 टीमों ने 9 अवैध ट्रांसफार्मर को भी जब्त किया है.
टीम ने खिवसर इलाके के ईश्वरनाडा, महेश पुरा, आकला बसवानी सहित अन्य गांव में 25 KV के 3 ,40 KV के 3 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया गया है. मूंडवा इलाके से भी 25 केवी के दो और 10 केवी का एक रूण और खजवाना इलाके से अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया गया है.