नागौर. जिले में विद्युत विभाग इन दिनों बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है. लगातार विजिलेंस टीम बिजली चोरी पकड़ रही है. नागौर सर्किल की विद्युत विभाग विजिलेंस टीम ने अब तक जिले भर 220 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर चुकी है. गुरुवार को एक बार फिर सर्तकता टीम ने नागौर जिले के खीवसर और मुंडवा के कई गांवों में विद्युत चोरी पकड़ी. इस दौरान अधीक्षण अभियंता के साथ सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की 2 टीमों ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.
पढ़ें:जोधपुर : निगम में चला पूरे दिन ड्रामा, कांग्रेसियों ने महापौर कक्ष पर ताला जड़ा...भाजपाइयों ने तोड़ा
टीम ने खींवसर इलाके के 6 और मुंडवा में 2 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. विजिलेंस और विद्युत डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई करते हुए खींवसर के देऊ, आचीणा, पाचौडी और माडपुरा सहित मुंडवा के गाजू और रुण में कृषि कनेक्शन में लगे अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. साथ ही डिस्कॉम ने 3 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला नागौर थाने में दर्ज करवाया है.