राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेतों में अवैध रूप से ट्रांसफार्मर रख कर रहे थे बिजली चोरी, विजिलेंस टीम ने 3.34 लाख का लगाया जुर्माना

अजमेर डिस्कॉम की नागौर विजिलेंस टीम ने जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है. डिस्कॉम ने दोनों ही मामलों में 3.34 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर दोनों के खिलाफ नागौर के विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया गया है. डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी.

डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने पकड़े बिजली चोरी के दो मामले

By

Published : Jun 14, 2019, 10:50 PM IST

नागौर. जिले के टांकला गांव में अजमेर डिस्कॉम की नागौर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरी के दो मामले पकड़े हैं. इन दोनों ही मामलों में खेतों में अवैध रूप से ट्रांसफार्मर रखकर हाइटेंशन लाइन से बिजली की चोरी कर ट्यूबवैल चलाए जा रहे थे. विजिलेंस टीम ने वहां लगाए मिले अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर दोनों पर 3 लाख 34 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. दोनों खेत मालिकों के खिलाफ नागौर के विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया गया है.

डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने पकड़े बिजली चोरी के दो मामले

अजमेर डिस्कॉम के नागौर एईएन मनोज बंसल ने बताया कि टांकला गांव में ओमप्रकाश पुत्र छोटाराम जाट और बालूराम पुत्र गोपाराम के खेत में अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. नागौर की विजिलेंस टीम, अधिशासी अभियंता कार्यालय की टीम और खींवसर सहायक अभियंता कार्यालय की टीम ने खींवसर थाना पुलिस की मौजूदगी में दोनों जगह दबिश दी. दोनों ही खेतों से टीम ने ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश और बालूराम पर करीब 3 लाख 34 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. दोनों के खिलाफ नागौर विद्युत चोरी निरोधक थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है. टांकला में बिजली चोरी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से आसपास के गांवों में भी हड़कंप मच गया है. सहायक अभियंता बंसल ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details