नागौर. मकराना उपखंड के बोरावड कस्बे में चोरी का एक हैरान करने वाली वीडियो (Vicious women theft goods from the super market) सामने आया है. इसमें कुछ महिलाएं खरीदारी करते हुए अपने कपड़ों में घी के डब्बे, बादाम आदि सामान छिपाकर ले जाती दिखाई दीं. मामले को लेकर सुपर मार्केट के संचालक प्रकाश नेत्रा ने अज्ञात चार महिलाओं के खिलाफ पुलिस थाना मकराना में मामला दर्ज करवाया है.
सुपर मार्केट की स्टोर इंचार्ज सोनू कंवर ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4:25 पर चार महिलाएं खरीदारी करने आई थीं. उस समय दो कर्मचारी कार्य कर रहे थे. उनमें से एक बिलिंग काउंटर पर और एक महिला कर्मचारी कॉस्मेटिक के सामान के पास कार्य कर रहीं थीं. महिलाओं ने महिला कर्मचारी से खरबूजे के बीज मांगे जिसे ढूंढने में वह व्यस्त हो गई. इस दौरान 3 महिलाओं ने बारी-बारी से अलग-अलग ब्रांड के घी के 8 पैकेट, एक बादाम का पैकेट तथा पांच साबुन के पैकेट अपने कपड़ों में छिपा लिए.