नागौर.जिले ने वैक्सीनेशन के इस कार्य में 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के जिले में 75 प्रतिशत तथा 45 एवं इससे अधिक उम्र के लगभग 50 प्रतिशत लोगों में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने यह जानकारी आज कलेक्टेªट परिसर स्थित राजीव गांधी केन्द्र में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से ली जारी बैठक में दी.
डाॅ सोनी ने कहा कि आगामी 1 मई के पश्चात 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण कार्य युद्व स्तर पर किया जाएगा जिसकी प्रगति में नागौर जिला प्रदेश में एक मिसाल बन सके और यह कार्य अधिकारियों के आपसी समन्वय से सम्भव होगा. डाॅ सोनी ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीयन की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें.
साथ ही उन्होने इस बात के निर्देश भी दिए की मई में आरम्भ होने वाले टीकाकरण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरी ताकत के साथ सभी के सहयोग से पूरा करें. उन्होने बताया की अधिकारी वर्ग कोरोना संक्रमण की जानकारी के प्रति सावचेत रहें और इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाएं तथा इसकी रोकथाम में अपना योगदान दें.