राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेड़ता नगरपालिका की बैठक में हंगामा, महिला पार्षद ने अध्यक्ष पर फेंकी चप्पल, लगाए ये गंभीर आरोप - Uproar in Merta Municipality

Uproar in Merta Municipality, नागौर के मेड़ता नगर पालिका की बैठक में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ. इस दौरान पार्षदों ने विधायक लक्ष्मण राम कलरू की मौजूदगी में नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टांक के साथ धक्का-मुक्की की. वहीं, एक महिला पार्षद ने पालिकाध्यक्ष पर चप्पल फेंक दी.

Uproar in Merta Municipality
Uproar in Merta Municipality

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 5:05 PM IST

नगरपालिका की बैठक में हंगामा

नागौर.मेड़ता सिटी नगरपालिका की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने विधायक लक्ष्मण राम कलरू की मौजूदगी में नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टांक के साथ धक्का-मुक्की की. इस दौरान विधायक पूरे घटनाक्रम को देखते रहे. वहीं, महिला पार्षद ने अध्यक्ष गोतम टांक पर कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. मामले में एक युवक ने अध्यक्ष के चेहरे पर माला फेंक दी. हंगामा बढ़ा तो अध्यक्ष उठकर वहां से चले गए. इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा.

दरअसल, विधायक लक्ष्मण राम कलरू की मौजूदगी में पालिका की बैठक में पार्षदों और अध्यक्ष के बीच हंगामा हो गया. हंगामा होते ही निर्दलीय महिला पार्षद शोभा लाहोटी ने अध्यक्ष गौतम टांक की तरफ चप्पल फेंकी. इस दौरान नौबत हाथापाई तक आ गई. इधर, एक पार्षद मोहित निंबावत ने अध्यक्ष टांक के सामने पड़ी माला उठाकर उनके मुंह पर फेंक दी. इससे मामला और गरमा गया.

इसे भी पढ़ें -हंगामेदार रही आबू रोड नगरपालिका की बजट बैठक, पार्षदों ने ईओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पालिकाध्यक्ष पर लगाए ये गंभीर आरोप :पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष गौतम टांक निर्दलीय पार्षद शोभा लाहोटी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. महिला पार्षद लाहोटी भाजपा समर्थित हैं. ऐसे में भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही पार्षदों ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों की फाइलें मांगी. इस पर अध्यक्ष गौतम टांक ने कहा कि आप फाइल मांगने वाले कौन होते हैं? इस पर बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते नौबत हाथापाई की आ गई.

निर्दलीय महिला पार्षद शोभा लाहोटी ने मीटिंग में खड़े होकर अध्यक्ष टांक की तरफ अपनी चप्पल निकाल कर फेंक दी. इस दौरान अध्यक्ष गौतम टांक ने माइक उठाकर मारने की कोशिश की. वहीं, भारी हंगामे के बीच बैठक तुरंत स्थगित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details