नागौर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को नागौर के दौरे पर रहे. यहां कुचामन में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनावी साल में सियासी लाभ पाने के मकसद से गहलोत ने आनन-फानन में 19 जिले और तीन नए संभाग बना दिए. उन्होंने कहा कि जिसने भी नए जिले बनाने की सलाह दी है, अगर उसने मुख्यमंत्री को राजस्थान में दोबारा कुर्सी पाने के लिए प्रदेश के दो टुकड़े करने की सलाह दी होती तो मुख्यमंत्री उससे भी पीछे नहीं हटते.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत की कुर्सी प्रेम ने पिछले साढे़ चार सालों में राजस्थान को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है. ऐसे में उन्हें अब लगता है कि उस बर्बादी के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम गहलोत सरकार ने कर दिया है. शेखावत ने कहा कि रामलुभाया कमेटी का काम अभी नहीं हुआ है. एक सप्ताह पहले ही सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर काम की समयावधि को छह महीने बढ़ाया था. लेकिन महज 8 दिनों के भीतर ही इस सरकार ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी.