राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में सड़क हादसे में दो फोटोग्राफर्स की मौत - नागौर न्यूज

नागौर-डीडवाना रोड पर रविवार देर शाम एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में दोनों युवकों की मौत हो गयी. मृतक फोटोग्राफी का काम करते थे. दोनों किसी शादी समारोह से फोटोग्राफी का काम करके लौट रहे थे तभी रास्ते में पेशाब करने के लिये वो रूके और तभी पीछे से आ रही एक बोलेरों ने दोनों को टक्कर मार दी.

road accident in nagaur, nagaur news
नागौर में सड़क हादसे में दो फोटोग्राफर्स की मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 3:39 AM IST

नागौर. नागौर-डीडवाना रोड पर रविवार देर शाम एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में दोनों युवकों की मौत हो गयी. मृतक फोटोग्राफी का काम करते थे. दोनों किसी शादी समारोह से फोटोग्राफी का काम करके लौट रहे थे तभी रास्ते में पेशाब करने के लिये वो रूके और तभी पीछे से आ रही एक बोलेरों ने दोनों को टक्कर मार दी.

पढे़ं: शाहबाद: खेत में खून से लथपथ मिला पत्नी का शव, फांसी पर झूलते मिले पति

कैसे हुआ एक्सीडेंट

कलीम अशरफ और तुलसीराम दोनों शादी समारोह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम करते थे. रविवार को दोनों किसी शादी समारोह से ही वापस आ रहे थे. दोनों डेगाना की तरफ से लौट रहे थे. तभी रास्ते में वो रुके तो अचानक पीछे से आई एक अज्ञात बोलेरों ने सड़क किनारे बाइक के पास खड़े दोनों युवकों को टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर बड़ी खाटू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सोमवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये जायेंगे.

करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या

करौली के मण्डरायल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. मृतक कांस्टेबल गोकलेश शर्मा राधारानी मार्केट के पास ड्यूटी कर रहा था. तभी कुछ बदमाश आये और पत्थरों से कांस्टेबल का सिर कुचल दिया. जिससे कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details