राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः जमीनी विवाद में भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने हालातों पर पाया काबू - didwana news

नागौर के डीडवाना में एक भूखंड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. बाद इतनी बढ़ गई की दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने पर उतारू हो गए. उसके बाद जानकारी मिलने पर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.

nagore news  rajasthan news
डीडवाना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई पथराव

By

Published : Sep 12, 2020, 7:52 PM IST

नागौर.जिले के डीडवाना शहर में एक भूखंड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. मामला बढ़ता देख डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव करने वाले लोगों को हिरासत में लिया. एहतियात के तौर पर थाने का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया है.

डीडवाना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई पथराव

जानकारी के अनुसार, ये घटना डीडवाना के पुराने दिल्ली दरवाजा इलाके की है. जहां पर बीते 15 दिन से निर्माण कार्य चल रहा था. लेकिन शनिवार को निर्माण कार्य कर रहे पक्ष और विरोधी पक्ष के लोगों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि, निर्माण कार्य कर रहे लोगों पर सामने वाले पक्ष के लोगों ने पथराव तक कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से भीड़ को हटाया. इसके बाद थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत करवाया.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के खौफ में नागौर, 139 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

फिलहाल एहतियात के तौर पर थाने का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. निर्माण का विरोध करने वाले पक्ष का कहना है कि, ये जमीन दिल्ली दरवाजा की है. जबकि निर्माण करवाने वाले पक्ष का कहना है कि, नगरपालिका ने पैमाइश करने के बाद उन्हें निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details