नागौर.जिले की डीडवाना नगर पालिका के निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. चुनाव प्रचार की समय सीमा कल पूरी हो चुकी है और इसके बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड के लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं. जनसभा या रैली पर पूरी तरह से पाबंदी लागू हो चुकी है. दूसरी तरफ इन चुनावों में सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है.
पढे़ं- अलवरः रामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुआ साइकिल वितरण का कार्यक्रम
डीडवाना के 40 वार्डों के लिए 40 मतदान बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से 20 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. दूसरी तरफ चुनाव को देखते हुए मतदान के दिन (16 नवंबर) के लिए एनसीसी के 80 कैडेट्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. जो मतदान बूथ पर आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे. इसके साथ ही मतदान दलों की सहायता के लिए भी कैडेट्स पूरे दिन मतदान बूथ पर तैनात रहेंगे. आज इन कैडेट्स को बांगड महाविद्यालय में अंतिम रूप से प्रशिक्षण दिया गया.
डीडवाना में हर बूथ पर तैनात रहेंगे दो-दो एनसीसी कैडेट्स मतदान के दिन सभी कैडेट्स सुबह 6 बजे से मतदान समाप्ति तक अपने अपने बूथ पर तैनात रहेंगे और लोगों की सहायता करेंगे. इसके साथ ही कैडेट्स द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.