राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nagaru Crime News: दो बदमाशों ने युवक से लूटे 1.90 लाख रुपए, मामला दर्ज - Two miscreants looted more than 1 lakh rupees from youth

नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र में सिंघाना गांव में एक युवक से 1.90 लाख रुपए लूट होने का मामला सामने आया (About 2 lakh rupees looted from youth in Nagaur) है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

About 2 lakh rupees looted from youth in Nagaur
डीडवाना पुलिस थाना

By

Published : Jun 3, 2022, 11:03 PM IST

नागौर. जिले के डीडवाना क्षेत्र में सिंघाना गांव में आईटी सेंटर के बाहर शुक्रवार को एक युवक से 1.90 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया (About 2 lakh rupees looted from youth in Nagaur) है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक चक खराडिया गांव निवासी युवक मुकेश शर्मा अपना नया घर बनवा रहा है. जिसके लिए ठेकेदार को देने के लिए बैंक 1.90 लाख रुपए निकालकर गांव लौट रहा था. गांव लौटते समय मेगा हाइवे पर आईटी सेंटर के बाहर बाइक खड़ी करके सेंटर में चला गया. युवक गलती से रुपए से भरा बैग वहीं भूल गया. जब युवक वापस लौट रहा तभी दो बदमाश रुपए से भरे बैग को ले जाते नजर आए.

पढ़े:Drug Traders Demonstrated: लूट के विरोध में दवा व्यापारियों ने दुकानें बंद करके जताया विरोध

युवक ने हल्ला मचाया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डीडवाना पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी करवा दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details