नागौर.जिले में नावां उपखंड के मारोठ गांव में बंदरों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन बंदरों के हमले में रविवार को दो बच्चियां घायल हुई हैं. जबकि तीन दिन पहले बंदरों के हमले में बचने के प्रयास में एक बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया था. इस संबंध में रविवार को ग्रामीणों ने नावां एसडीएम ब्रह्मलाल जाट और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप बंदरों को पकड़वाने की मांग की.
बंदरों ने दो बच्चियों को किया घायल ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में बंदरों के हमले की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ रही हैं. उनका यह भी आरोप है कि इस तरह के अब तक 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन किसी भी स्तर पर इन्हें पकड़वाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
पढ़ें-कारगिल के वीर: नागौर के लाल के अदम्य साहस से घुटने पर आ गए थे दुश्मन, ऐसी थी अर्जुन राम की शौर्य गाथा
जानकारी के अनुसार, मारोठ गांव में खुशी माली और अलिसा लुहार नाम की दो बच्चियों पर बंदर ने हमला किया और उन्हें काटकर घायल कर दिया. इन दोनों बच्चियों का मारोठ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया. जबकि पिछले दिनों पवन नाम के एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया था. इस हमले में बचने के प्रयास में पवन छत से गिरकर घायल हो गया था.
करगिल विजय दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन
नागौर.करगिल युद्ध में भारतीय सेना की विजय के उपलक्ष्य में रविवार को देशभर में करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के चावंडिया गांव में शहीद भंवरसिंह नवयुवक मंडल की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इससे पहले शहीद भंवरसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनिट का मौन रखकर करगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
शहीद भंवरसिंह नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जयसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों और युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाई. इस मौके पर कुचामन के श्याम ब्लड बैंक की टीम ने 61 यूनिट रक्त संग्रहित किया. वहीं, रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.