कुचामनसिटी. राणासर के पास हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर किसान नगर में देर रात अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे हायर सेंटर जयपुर रेफर किया गया है.लोगों ने गाड़ी से जबरन कुचलकर मारने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों शवों को कुचामन पुलिस ने राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतकों के परिजन व अन्य लोगों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है. 2 युवकों की हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजीः इससे पहले कुचामन चिकित्सालय में भी लोगों का जमावड़ा लगा. आक्रोश जताते हुए लोगों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. चिकित्सालय में पूर्व विधायक मान सिंह, भाजपा नेता ज्ञानाराम आदि ने प्रदेश की गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था को बदहाल बताते हुए सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दलितों पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्या हो रही है. लेकिन सरकार को इसकी कोई फिक्र नही है. चिकित्सालय में जमा हुए लोगों ने कुचामन थाने तक पैदल मार्च निकाला और रास्ते में भी पुलिस और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत ने बताया कि परिजनों की ओर से उन्हें रिपोर्ट मिली है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंRoad Accident : मध्य प्रदेश से मवेशियों को खरीद कर लौट रहे धौलपुर के 4 युवकों की मौत, पिकअप पलटने से हुआ हादसा
प्रशासन से वार्ता हुई विफलःडीडवाना कुचामन कलेक्टर सीताराम जाट ने कुचामन थाना पहुंच कर परिजनों व धरना दे रहे लोगों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर समझाइश के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
एसपी बोले जांच जारीःमामले में एसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि कल रात को सूचना आई थी की बाईपास के पास 2 शव गिरे हुए हैं और एक घायल है. तुरंत थाना प्रभारी को मौके पर भिजवाकर जांच शुरू करवा दी. पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पुलिस को हाइवे किनारे दो युवकों के शव मिट्टी में पड़े मिले और बाइक दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी. मृतकों की पहचान मकराना थाना क्षेत्र के बिदियाद गांव निवासी राजू और चुन्नीलाल के रूप में हुई है. वहीं किशनाराम को गंभीर अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में उछलकर सड़क पर गिरे दो लोगों को सामने से आ रही बस ने रौंदा
मौलासर मेले से लौट रहे थे बाइक सवार :जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन युवक मौलासर में चल रहे मेला देखकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान राणासर के पास बोलेरो कैम्पर सहित एक अन्य वाहन सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से रात को सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर दो बड़ी गाड़ियां तेजी से बार बार एक ही जगह घूमती नजर आई, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर आए तब तक बदमाश भाग चुके थे. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों और वाहनों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दे दी है.
मिले टायरों के निशान : पुलिस को मौके से वाहनों के टायरों के निशान भी मिले हैं. जिससे ये पुख्ता हो गया कि बदमाशों ने वाहनों की टक्कर से जान ली है. जानकारी के अनुसार वाहनों की भीषण टक्कर से दोनों मृतकों के हाथ पांव शरीर से अलग हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों मौके पर सबसे पहले पहुंचे फिर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान मर्डर की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने शवों के पास किसी को नहीं जाने दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.