कुचामन :राणासर के पास कार से कुचल कर दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने बीते रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुचामन पुलिस उपाधीक्षक आरपीएस विकास ने बताया कि कुचामन पुलिस ने नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश पुलिस की 10 विशेष दस टीमें जगह जगह दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत ने बताया कि लगभग 20 आरोपी नामजद हैं. जिसमें से 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम चेनाराम, प्रकाश, राकेश और संदीप है. चारों जाट जाति के हैं उनकी उम्र 21 से 28 वर्ष है.
बता दें कि कुचामन के राणासर के पास कार से कुचल कर दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. घटना पर कुछ लोगों ने गाड़ी को आगे पीछे करते हुए देखा था. घटना की रात से ही परिजन पुलिस से हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस इस मामले में चुप थी. लगभग 6 दिनों तक लोग पुलिस थाना के बाहर धरने पर बैठ गए थे.उनकी मांग थी कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए और मृतक के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाएं. हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझा बुझाकर शवों का पोस्टमार्टम कराना चाह रहे थे परंतु परिजनों ने उनकी बात मानने से साफ इनकार कर दिया था. उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक आगे की कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.