नागौर. जिले में एक बार फिर दलित अत्याचार की जघन्य घटना सामने आई है. जिले के एक गांव में दो युवकों की शराब पार्टी के बाद हुए झगड़े में लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर गच्छीपुरा थाने में नामजद हत्या का मामला दर्ज हुआ है.
नागौर दलित युवकों की हत्या यह घटना कल्याणपुरा रानीगांव के बीच की बताई जा रही है. मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शराब पार्टी के बाद युवकों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद डीडवाना एसपी नितेश आर्य, डेगाना सीओ और मकराना सीओ, गच्छीपूरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. मृतक युवक कालवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पढ़ें-कोटा: जीजा से मांग रहा था पैसे, मना करने पर भांजों का गला रेत की खुदकुशी की कोशिश
मामले को लेकर डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार आर्य ने बताया कि गुरुवार रात कल्याणपुरा और रानीगांव के मध्य 2 युवकों की हत्या का मामला सामने आया था. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बरामद कर राजकीय चिकित्सालय गच्छीपुरा की मोर्चरी में रखवाया था. पुलिस के अनुसार मृतकों और नामजद आरोपियों की ओर से बीती रात एक ढाबे पर शराब पार्टी की जा रही थी, जहां से दोनों दलित युवक ढाबे से पैदल ही रवाना हो गए थे.
आर्य ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान आरोपियों और मृतकों के मध्य आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद पैदल जा रहे दोनों मृतकों पर आरोपियों ने लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने नामजद 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, दोनों शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और परिजनों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.