राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: डीडवाना एसबीआई से 5 लाख चुराने वाले 2 लोग गिरफ्तार - नागौर क्राइम न्यूज

डीडवाना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख रूपए की चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है.

डीडवाना न्यूज, नागौर क्राइम न्यूज, rajasthan crime news, nagaur latest news
एसबीआई बैंक से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 1:51 PM IST

डीडवाना(नागौर).डीडवाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में कैशियर के काउंटर से 5 लाख रूपए की चोरी हो गई थी. इसी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस गिरोह के सरगना सहित अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

एसबीआई बैंक से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

डीडवाना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 10 जनवरी को कैश काउंटर से पांच लाख रूपए की चोरी हो गई थी. इसी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि एसपी डॉ. विकास पाठक ने डीडवाना थाना पुलिस को अपराधियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे. साथ ही खुद भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था.

जिसके बाद गठित टीम ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध बदमाशों की तलाश शुरू की. वहीं साइबर सेल और पुलिस टीम ने अन्य सूचनाओं का संकलन कर दो बदमाशों को धौलपुर पुलिस की सहायता से मुरैना और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2020: घने कोहरे के बावजूद मूंडवा में 81.62, लाडनूं में 72.23 फीसदी हुआ मतदान

पुलिस का कहना है कि आरोपी हतीष उर्फ अतिष और राजेश दोनों ही राजगढ़ और मध्यप्रदेश के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये बदमाश अपनी गैंग के साथ देशभर के कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गैंग द्वारा राजस्थान के नागौर, अजमेर, पाली, चितौड़गढ सहित अनेक जिलों में वारदात को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है.

वहीं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. जिससे चोरी के कई अन्य प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

शातिर तरीके से देते थे वारदात को अंजाम...

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग के बदमाश आमतौर पर बैंक के कैश कांउटर और बैंक से रुपए निकालने वाले ग्राहकों की रेकी करते हैं. जिसके बाद मौका मिलते ही ग्राहकों का ध्यान भटका कर वारदात को अंजाम देते हैं.

साथ ही ये बदमाश शादी और अन्य समारोह में भी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दुल्हन और रिश्तेदारों का कीमती सामान चुराकर भाग जाते हैं. गैंग के अन्य बदमाश वारदात वाली जगह से कुछ दूरी पर वाहन लेकर खड़े रहते हैं. जिससे वारदात के बाद भागने में आसानी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details