राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : मेड़ता उप कारागृह में बंद दो विचाराधीन बंदी फरार, मचा हड़कंप - मेड़ता उप कारागृह

नागौर के मेड़ता उप कारागृह में बंद दो विचाराधीन बंदी रविवार को फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मेड़ता थानाधिकारी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकाबन्दी के लिए जिलेभर में वायरलेस से सूचना करवाई गई है

Nagaur news, Merta sub-jail, मेड़ता नागौर, मेड़ता उप कारागृह

By

Published : Oct 7, 2019, 6:32 AM IST

नागौर. जिले के मेड़ता उप कारागृह में बंद दो विचाराधीन बंदी रविवार को फरार हो गए, जिससे हड़कंप मच गया. इसके बाद जिला पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी शुरू कर दी. विचाराधीन बंदियों के फरार होने की सूचना के बाद नागौर जिला पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने जिले के सभी थानाधिकारियों को सूचना करवाकर हथियारबंद नाकाबंदी हाइवें पर करने के निर्देश दिए.

बतायाज जा रहा है मेड़ता उपकारागृह से 2 विचाराधीन बंदियों फरार होने के बाद एकबारगी हडकंप मच गया. सूचना मिली है कि विचाराधीन बंदी उपकारागृह की दीवार से मफलर सें लटककर भागा है.

मेड़ता उप कारागृह से दो बंदी फरार

पढ़ें:जयपुर में कांग्रेस ने गुटका-पान मसाला से बने रावण का किया दहन

घटना की सूचना मिलने पर मेड़ता थानाधिकारी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकाबन्दी के लिए जिलेभर में वायरलेस से सूचना करवाई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेड़ता जेल में बंद श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के मुंडासर निवासी केसाराम नायक और डीडवाना क्षेत्र के निम्बी कलां निवासी अयुब खां फरार हुआ है.. फरार बंदियों की तलाश में पुलिस ने जिलेभर में हथियारबंद नाकाबंदी करवाई है. अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details