नागौर.प्रदेश से गुजरने वाले कई नेशनल व स्टेट हाईवे पर हादसों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. नागौर से बीकानेर की ओर जाने वाला हाईवे भी अधिक हादसों वाले हाईवे में शामिल है. सोमवार को इस हाईवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में नागौर निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई. हादसा नागौर के नजदीक गोगलाव का है. जानकारी के अनुसार नागौर के बाजरवाडा वाला के मुल्तानी मस्जिद का निवासी एक परिवार कार से कोलायत जा रहा था.
नागौर में भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत - nagaur police
ओवरस्पीड वाहन लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं लेकिन सबंधित विभाग आंखें मूंदकर बैठे हैं, विभागों की लापरवाही से स्थानीय लोगों में रोष है.
गोगलाव के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने इस कार को भीषण टक्कर मार दी. चश्मदीदों के अनुसार कार चालक अशपाक ने स्पीड ब्रेकर पर कार की स्पीड कम की थी लेकिन पीछे से आ रहा डंपर अपनी स्पीड पर काबू नहीं रख सका और कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार सलमान और जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी मां और पिता अशपाक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नागौर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.