राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः बिजली के तारों से उलझा ओवर लोडेड ट्रक, चार विद्युत पोल धराशाई, अफरा-तफरी में एक युवक की मौत - Electric pole crash

नागौर जिले में इन दिनों सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहनों की ओवर स्पीड के चलते पिछले 10 दिनों में 25 से ज्यादा मौतें हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को जिले के डूकोसी गांव में हुआ है.

Truck accessories entangled in electric swinging wires in Nagore, Nagore news नागौर न्यूज
नागौर में बिजली के झूलते तारों में उलझा ट्रक का सामान

By

Published : Nov 27, 2019, 7:22 PM IST

नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के डूकोसी गांव में तेज रफ्तार होने के कारण बेकाबू ट्रक बिजली के झूलते तारों में ऊपर का सामान उलझ गया और केबिन में तार फंस गए जिसके चलते चार विद्युत पोल धराशाई होकर नीचे गिर गए. वहीं इस अफरा-तफरी एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया.

नागौर में बिजली के झूलते तारों में उलझा ट्रक का सामान

पढ़ेंःझालावाड़ के डग में सड़क हादसा, 2 की मौत

बता दें कि सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं मृतक मुश्ताक खान का शव नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और घायल इमरान का उपचार जारी है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद मुश्ताक खान का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बता दें कि ट्रक जयपुर से डूकोसी से जा रहा था, जिसमें प्लास्टिक का सामान भरा हुआ था. इस पूरे मामले की सदर थाना पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details