नागौर. जिले के मूंडवा के पास इनाणा गांव में शनिवार को एक घर की दीवार तोड़कर बेकाबू ट्रक अंदर घुस गया. बताया जा रहा है कि ट्रक नागौर क तरफ से आ रहा था. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला और ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर रास्ता रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया और ग्रामीणों ने गांव के बाहर से बाईपास बनाने की मांग की.
जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पुलिस की नहीं सुनी. जिसके बाद नागौर एससी एसटी सेल सीओ श्रवणदस संत, मूंडवा तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, जायल सीओ, नागौर सदर थाना और रोल थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा.