राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः दीवार तोड़कर घर में घुसा ट्रक, कोई हताहत नहीं - truck broke wall in Inana Village

नागौर के इनाणा गांव में शनिवार शाम को एक घर की दीवार तोड़कर बेकाबू ट्रक अंदर घुस गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया.

इनाणा गांव, Inana Village

By

Published : Aug 17, 2019, 11:12 PM IST

नागौर. जिले के मूंडवा के पास इनाणा गांव में शनिवार को एक घर की दीवार तोड़कर बेकाबू ट्रक अंदर घुस गया. बताया जा रहा है कि ट्रक नागौर क तरफ से आ रहा था. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला और ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर रास्ता रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया और ग्रामीणों ने गांव के बाहर से बाईपास बनाने की मांग की.

दीवार तोड़ घर में घुसा ट्रक

जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पुलिस की नहीं सुनी. जिसके बाद नागौर एससी एसटी सेल सीओ श्रवणदस संत, मूंडवा तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, जायल सीओ, नागौर सदर थाना और रोल थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा.

पढ़ें-हेडमास्टर भर्ती में EWS को आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ग्रामीण काफी समझाइश के बाद भी नहीं माने तो मूंडवा तहसीलदार रामस्वरूप जौहर ने नागौर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर बुलाया और गांव के बाहर से बाईपास बनाने और गांव के अंदर स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया. जिस पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला. वहीं मूंडवा थाना पुलिस ट्रक चालक को पुलिस थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details