नागौर. अदम्य साहस और बहादुरी दिखाते हुए मुगल सल्तनत से लोहा लेने वाले भरतपुर के मजराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर जिले में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. यहां तेजवीर सेना की ओर से हुए कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि इस दौरान कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की सीख दी. एडवोकेट हेम सिंह चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल को हम बहादुरी और युद्ध कौशल के लिए याद करते हैं. इसके साथ ही वे दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे.
पढ़ें-अटल जयंती : 'सदैव अटल' पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
इसलिए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को शिक्षा हासिल कर ऊंचा मुकाम प्राप्त करना चाहिए. साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर भेदभाव को दूर करने में भी युवाओं को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल की दूरदर्शिता का परिणाम है कि उन्होंने अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया. इस पर कोई भी दुश्मन विजय हासिल नहीं कर पाया.
वक्ताओं ने कहा कि नागौर में महाराजा सूरजमल की याद में एक उद्यान का निर्माण करवाकर वहां पौधरोपण किया जाना चाहिए. जिससे युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैले. इस मौके पर जाट समाज के कई बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे.