कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले में शनिवार को पुलिस ने 64वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया. इस मौके पर बदमाशों को रोकने की कोशिश में शहीद हुए कुचामन थाने के शहीद हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल, थानाधिकारी सुरेश चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
इस दौरान कुचामन थाना परिसर में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पौधरोपण किया गया. साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहीद हुए पुलिस के जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा ने कहा कि हमें शहीद पुलिस जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम के बाद एडिशनल एसपी ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर जवानों व कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.