कुचामनसिटी. पंजाब के लुधियाना में आगामी 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही 74वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए राजस्थान टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए चल रहे प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान पुलिस, रेलवे और बीएसएफ में पदस्थ खिलाड़ी भी भाग लेने पहुंचे. प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आईं खिलाड़ियों ने बताया कि राजस्थान सरकार ने खेल कोटे में जो अलग से दो प्रतिशत आरक्षण दिया उसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
भारतीय बास्केटबॉल टीम सदस्य और वर्तमान में हाल ही राजस्थान पुलिस में खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर के पद पर बहाल हुई कमलेश तगाड़ी ने बताया कि राजस्थान सरकार का यह निर्णय काफ़ी बेहतर रहा है. अगर सभी सरकारें इस तरह से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का जिम्मा उठाए तो भारत में खेल इंडस्ट्री का रूप ले सकता है. बता दें कि डीडवाना में राजस्थान टीम के चयन के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमे पूरे राजस्थान से दोनों वर्गो में 16-16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.