राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानासर रेलवे फाटक खोलने के लिए व्यापारियों ने किया प्रोटेस्ट, विधायक नारायण बेनीवाल हुए शामिल - Rajasthan Hindi news

मानासर रेलवे फाटक खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल ने रेलवे फाटक को तत्काल प्रभाव से खोलने की मांग की.

Traders protest in Nagaur
मानासर रेलवे फाटक खोलने के लिए व्यापारियों ने किया प्रोटेस्ट

By

Published : Feb 27, 2023, 4:42 PM IST

रेलवे फाटक खोलने के लिए व्यापारियों ने किया प्रोटेस्ट

नागौर. मानासर रेलवे फाटक को खोलने की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने नागौर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की और रेलवे फाटक खुलवाने की मांग की. व्यापारियों के इस प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल भी मौजूद रहे. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव बजरंग शर्मा ने कहा कि आरओबी निर्माण के लिए 70 दिन तक मानासर रेलवे फाटक को रेलवे तरफ से बंद की गई थी, जो आज एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं खोली गई है. इस कारण शहर के सबसे पुराना ट्रांसपोर्ट बाजार में धंधा 80 फीसदी से अधिक चौपट है.

100 से अधिक दुकानदार बेरोजगार हो गए : ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि 100 से अधिक दुकानदार बेरोजगार हो गए. फाटक बंद होने से सबसे बड़ा खामियाजा मानासर फाटक से बाहर की तरफ रहने वाले एक हजार से अधिक परिवार और करीब 5 हजार लोगों के शहर में आने का रास्ता बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक बंद होने से लगातार हो रही परेशानी के चलते आज सभी दुकानदार, व्यापारी और शहरवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें :Railway Overbridge Became Challenge: व्यापारियों के लिए सिरदर्द बना रेलवे ओवरब्रिज, 100 दुकानें बंद

23 फरवरी 2022 से बंद है फाटक : बजरंग शर्मा ने बताया कि एनएच की तरफ से 23 फरवरी 2022 काे आम सूचना जारी करते हुए मानासर रेलवे फाटक को स्वीकृत 2 लेन आरओबी निर्माण कार्य का हवाला देते हुए फाटक को बंद करवाया था. उन्होंने बताया कि आम सूचना में कलेक्टर की सार्वजनिक सूचना के निर्देशों का हवाला देते हुए वैकल्पिक मार्ग से उक्त भाग में यातायात के लिए 70 दिनों के लिए हल्के और यात्री वाहनों को बासनी पुलिया से डायवर्ड किया था, जो एक साल बीतने के बाद भी नहीं खोला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details